नमस्ते , मैं हूँ अजब सिंह
Digital Lifestyle का रचयिता।
Digital Lifestyle से Optimal Health का ज्ञान अर्जित करके Healthy Living की श्रेणी में ले जाने की जीवन शैली सीखा और उस पर काम करके आज Energetic महसूस करता हूँ ।
जब मैंने डिजिटल मार्केटिंग को देखा और समझा तो मुझे इसमें एक Opportunity दिखाई दी। कि Digital Marketing एक ग्रोइंग सेक्टर है जिसमें हम दूसरों को भी स्वस्थ रख सकते हैं और लोगों को आमदनी का एक नया श्रोत भी दे सकते हैं। और घर पर रहकर ही अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं।
आज के इस डिजिटल दौर में, हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है पर कई कारणों की वजह से वह मुमकिन नहीं होता। डिजिटल युग में सब कुछ घर से ही सीखा जा सकता है। आप Digital Lifestyle से अपनी Optimal Health पा सकते हैं क्योंकि समय बदल गया है समय के हिसाब से अपने आप को डिजिटल बनाने की आवश्यकता है। समय का सही उपयोग करके हम अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
मैं बहुत ही आंतरिक रूप से आनन्दित रहता हूँ और मेरा मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जाये ताकि बुढ़ापे में किसी के सामने गिड़गिड़ाना न पड़े।
Optimal Health पाने की क्रांति चल रही है लोग बुढ़ापे में किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं।Optimal Health के लिए Exercise, सकारात्मक सोच ,रेस्ट के साथ और पोषक तत्त्वों की कमी को पूरा करके अपने आप को स्वस्थ, मस्त और प्रसन्नचित रख सकते हैं तथा जीवन शैली सीख कर जीवन का भरपूर आनन्द लिया जाये और प्रेरणा श्रोत बन कर अपने जन्म दिवस को जयन्ती के रुप में रुपान्त्रित किया जाये।
डिजिटल मार्केटिंग इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, मैं चाहता हूँ हर कोई Digital Lifestyle सीखे और इसे सीखकर आज़ादी पाए – पैसों की आज़ादी, वक़्त की आज़ादी।
मैं निकल पड़ा हूँ एक Mission पर और हेल्प करना चाहता हूँ कम से कम 10,00,000 लोगों का, कि वे Digital Lifestyle का ज्ञान डिजिटल मार्केटिंग द्वारा मुझसे पाएं, और अपने आप को Optimal Health की श्रेणी में रखें क्योंकि हर व्यक्ति Optimal Health पा सकता है बशर्ते वो अपने को बदलने के लिए तैयार हो। शारीरिक, मानसिक, लैंगिक/यौन दृष्टि, आध्यात्मिक, सामाजिक और फाइनेंशियल तौर पर मजबूत कैसे बनाया जाए इसकी जबरदस्त जानकारी ओम आरोग्यम ओम आनन्दम कम्युनिटी से मिलती है।
आइये, जुड़कर सीखिए और इम्प्लीमेंट करके & डिजिटल मार्केटिंग द्वारा पैसे कमाने का जरिया बनाइये । इस Mission को कामयाबी की ओर ले जाने के लिए, मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ। जुड़िये मेरे साथ, इस Live Webinar के ज़रिये।